डेढ़ साल से नहीं मिला न्याय, परिजनों में रोष

0
249
ब्राह्मण संवाद

ब्राह्मण संवाद मोर्चा की सरकार को चेतावनी, होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के नोहर विधानसभा क्षेत्र के गांव जेसाना में हुई पवन व्यास की हत्या के मामले में डेढ़ साल बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में रोष व्याप्त है। दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीकानेर में ब्राह्मण संवाद मोर्चा के सुनील तिवारी आज मीडिया से रूबरू हुए।

इस दौरान सुनील तिवारी ने कहा कि घटना के डेढ़ वर्ष बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। उन्होंने नोहर के तत्कालीन विधायक और तत्कालीन थाना अधिकारी पर मिलीभगत के आरोप लगाए।

उन्होंने थानाधिकारी को निलंबित करने की मांग भी सरकार व पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से की। उन्होंने बताया कि मामले के दो आरोपी राजनीतिक रसूखात के चलते खुलेआम घूम रहे हंै। पुलिस मामले को गंभीरता से नही ले रही है।

उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पुलिस की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पूरे मामले में ब्राह्मण समाज से आगे आने की अपील भी मीडिया के माध्यम से की। साथ ही कहा कि इस मामले में जो ठोस सबूत देगा उसे एक लाख रुपए का इनाम भी दिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here