एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने की कार्रवाई
नगर निगम कर्मचारी संगठन का पदाधिकारी भी है रिश्वत का आरोपी
नगर निगम में कनिष्ठ लिपिक को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के अनुसार एसीबी की गिरफ्त में आया शख्स नगर निगम की भवन निर्माण शाखा में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक नौरंगराम है। खतूरिया कॉलोनी में रहने वाले परिवादी से इस लिपिक ने भवन निर्माण की स्वीकृति देने के लिए सात हजार रुपए की मांग की थी। जिस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत की। शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी ने आरोपी लिपिक नौरंगराम को दो हजार रुपए की रिश्वत दे दी थी।
आज परिवादी से इस कनिष्ठ लिपिक ने पांच हजार रुपए की रिश्वत ली थी। तभी पहले से ही एक्शन में आए एसीबी के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ये कनिष्ठ लिपिक नगर निगम में कर्मचारी संगठन का बड़ा पदाधिकारी भी है।
#Kamal kant sharma/ Bhawani joshi www.newsfastweb.com