जेपी नड्डा ने खोला बीजेपी के घोषणा पत्र वाला पिटारा, पढ़ें पूरी खबर…

0
375
JP Nadda opened the box containing BJP's manifesto, read full news...

कहा, सिर्फ घोषणाएं ही नहीं बल्कि ये है संकल्प पत्र

भाजपा ने जो कहा है वो करके दिखाया है, पीएम मोदी का है ये गारंटी कार्ड

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के दरम्यान बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय पर आज घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत और अर्जुनराम मेघवाल सहित प्रमुख नेता मौजूद रहे।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संकल्प पत्र केवल कागज पर लिखे गए शब्द नहीं है बल्कि यह हमारे लिए ऐसे वाक्य हैं जिन्हें पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। हमारा इतिहास साक्षी है कि जो हमने कहा वो हमने करके दिया। जो नहीं कहा वो भी हमने करके दिया।


भाजपा के ये हैं 15 बड़े संकल्प


1.किसानों के उत्थान के लिए गेहूं की उपज को 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। इसके लिए एमएसपी पर बोनस दिया जाएगा। साथ ही जिन किसानों की जमीन को कुर्क की गई है। उसे किसानों को वापस दिलाई जाएगी।

  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में महिला थाना खोला जाएगा। हर थाने में महिला डेस्क खोली जाएगी। हर शहर में एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाया जाएगा।
  • लाडो प्रोत्साहन योजना लाएंगे। इसमें हर बच्ची के जन्म पर सरकार 2 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड देगी। बालिका जब वह छठी कक्षा में आएगी तब उसके अकाउंट में 6 हजार रुपए सालाना डिपॉजिट किया जाएगा। जब वह 9वीं कक्षा में पहुंचेंगी तब उसके खाते में साल का 8 हजार रुपए डिपॉजिट किया जाएगा। 10 वीं कक्षा में आने पर 10 हजार रुपएए 11वीं कक्षा में आने पर 12 हजार रुपए और 12वीं कक्षा में आने पर 14 हजार रुपए बालिका के खाते में जमा कराए जाएंगे। इसके बाद व्यावसायिक कार्यों की पढ़ाई करने पर 15 हजार दिए जाएंगे। लडक़ी जब 21 साल की हो जाएगी तब उसके खाते में 1 लाख रुपए और जमा कराए जाएंगे।
  • फ्री एजुकेशन की व्यवस्था होगी। केजी से पीजी की व्यवस्था फ्री में की जाएगी। साथ ही 12वीं पास होने पर स्कूटी दी जाएगी।
  • लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग देंगे। उन्हें सशक्त बनाने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
  • उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर घरेलू गैस सिलेंडर पर 450 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
  • मातृ वंदन योजना के तहत प्रसूता को 5 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 8 हजार रुपए करेंगे।
  • गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में हर साल 1200 रुपए डिपॉजिट कराए जाएंगे ताकि वे स्कूल ड्रेस और पुस्तकें खरीद सकें।
  • प्रदेश में हुए विभिन्न तरह के घोटालों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा और दोषियों को दंडित किया जाएगा।
  • टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 2000 करोड़ रुपए का कॉरपस फंड बनाया जाएगा।
  • एम्स और और आईआईटी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हर संभाग में खोला जाएगा।
  • पांच साल में ढ़ाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
  • 15,000 डॉक्टर और 20,000 पैरा मेडिकल की भर्ती करेंगे।
  • रीजनल हेरिटेज सेंटर का गठन किया जाएगा। इसका बजट 800 करोड़ रुपए का होगा। इसके तहत लोकल कल्चर, साहित्य, फोक डांस से लेकर जो महत्वपूर्ण चीजें हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करेंगे।
  • मानगढ़ धाम को विकसित करेंगे। डेस्टिनेशन के रूप में आइकन बनेगा। #KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here