पत्रकार परिवार स्नेह मिलन समारोह आयोजित

0
161
Journalist family affection meeting organized

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला, भूमि विकास बैंक के चैयरमैन रामनिवास गोदारा ने की शिरकत

बालकों की हुई खेल प्रतियोगिताएं, विजेताओं को पुरस्कार वितरण

बीकानेर। पत्रकारों का प्रतिदिन चुनौती पूर्ण काम है। दिनभर दौड़ भाग कर समाचारों का संकलन संप्रेषण करते हैं। ऐसे में परिवार के साथ वक्त बिताने का बहुत कम समय मिलता है। पत्रकारों को अपने परिजनों के साथ समय व्यतीत करना चाहिए और आज बीकानेर प्रेस क्लब का यह आयोजन वाकई इस बात के लिए काबिले तारीफ है कि उन्होंने पत्रकारों के परिजनों का ध्यान रखा और परिवार के साथ एंजॉय करने का मौका दिया। यह बात कही राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने।

डॉक्टर कल्ला बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से देशनोक के पास स्थित ओएसिस रिजॉर्ट में आयोजित पत्रकार-परिवार स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। डॉ. कल्ला ने कहा कि परिवार के साथ समय बिताना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उद्योगपति पदम दफ्तरी ने कहा की बच्चों को प्रोत्साहन की आवश्यकता है और ऐसे आयोजन से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है। भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने कहा कि ऐसे पारिवारिक आयोजन से एक-दूसरे से मेल मिलाप होता है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रसिंह भाटी और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।


बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी ने प्रेस क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीकानेर प्रेस क्लब के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है और अति शीघ्र उस पर भवन निर्माण का कार्य शुरू करवाया जाएगा। मुख्य अतिथि डॉक्टर बीडी कल्ला ने प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहायता करने का वादा किया। क्लब के महासचिव कुशाल सिंह मेड़तिया व कोषाध्यक्ष सुमित व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें विभिन्न वर्गों में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वालों को अतिथियों ने पुरस्कार बांटे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here