बीस फीट गहरे कुंए में मिट्टी में दबा शख्स, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सुरक्षित निकाला बाहर।
बीकानेर। जाको राखे सांइयां….मार सके ना कोय…. यह कथन आज एक बार फिर लूनकरणसर क्षेत्र में आज चरितार्थ होते देखे गए हैं। यहां आज एक बीस फीट गहरे कुंए में मिट्टी से दबे शख्स को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। newsfastweb.com
लूनकरणसर थानाधिकारी ईश्वरानन्द ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि लूनकरणसर तहसील के चक 1 बीएचएम में स्थित एक कुंए में लगी मोटर खराब हो गई थी। जिसे निकालने के लिए लालचन्द नाम का युवक कुंए में नीचे उतर गया। अचानक कुंए की मिट्टी धसक गई और लालचन्द पर जा गिरी। उस दौरान लालचन्द करीब बीस-इक्कीस फीट की गहराई पर कुंए में था। मिट्टी में दबने के बाद भी लालचन्द ने हिम्मत नहीं हारी और कुछ देर कोशिश के बाद उसने अपना सिर मिट्टी में से बाहर निकाल लिया। newsfastweb.com
इस बीच किसी ने लूनकरणसर थाने में सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर वे स्वयं पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से लालचंद को सुरक्षित बाहर निकाला। लालचन्द को सुरक्षित बाहर आता देख मौके पर मौजूद लोगों के मुंह से निकल पड़ा कि जाको राखे सांइया…..मार सके ना कोय…..। newsfastweb.com
गौरतलब है कि इस प्रकार की यह कोई पहली घटना जिले में नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार मोटर पम्प निकालने या कोई छोटा बच्चा बोरवैल में गिर गया हो। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रकार के कठिन कार्य करने से पहले मौके पर सुरक्षा के इंतजाम पहले कर लेने चाहिए।
Kamal kant sharma bikaner