जिले के मेहरासर गांव में जुटे आईटीबीपी के जवान
बीकानेर। फिट इंडिया मिशन-100 के तहत आज आईटीबीपी के डीजी और जवानों ने ट्रेकिंग और स्पीड मार्च की शुरुआत की। यह दल रेगिस्तानी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 24 घंटे में 100 किलोमीटर तक पैदल चलेंगे।
पहली बार बीकानेर जिले के सीमावर्ती मेहरासर क्षेत्र में आयोजित इस ट्रेकिंग अभियान में क्षेत्र के लोगों ने आईटीबीपी दल का स्वागत किया।
इस दल का नेतृत्व कर रहे डीजी एसएस देसवाल ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि फिट इंडिया को लेकर ये यात्रा की जा रही है। जवानों के साथ आम नागरिकों को भी फिट रहना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इंसान में बहुत ताक़त होती है। सभी लोग अपने शरीर को सही रखें, इस लिए जरूरी है कि शरीर पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इस साल-2020 में आईटीबीपी के अधिकारी और जवान सबसे अधिक फिट रह कर भारतीय सेना की सबसे स्मार्ट फोर्स बने और देश को भी फिट रहने का संदेश मिले, इसको लेकर ये मुहिम चलाई जा रही है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com