अब मास्क पहनना होगा जरूरी, गहलोत सरकार विधानसभा में लाएगी विधेयक

0
475
It is necessary to wear masks now, Gehlot government will bring bill in assembly

इस विधानसभा सत्र में लाया जा सकता है विधेयक

बीकानेर। अब मास्क पहनना जरूरी हो जाएगा। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार इसके लिए विधेयक लाने वाली है। अभी चल रहे विधानसभा सत्र में गहलोत सरकार विधेयक पेश कर सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात की पुष्टि कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया को कहा है कि ‘कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है। इसके लिए विधानसभा सत्र में विधेयक लाया जाएगा। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथ धोने जैसे उपाय अपनाकर ही कोविड-19 से बचा जा सकता है।’

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदूषण से कोविड फैलने का खतरा बढऩे की स्थिति से बचने के लिए लोगों से पटाखे रहित दीपावली मनाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि ‘आतिशबाजी से होने वाले प्रदूषण से कोविड फैलने का खतरा बढ़ता है और संक्रमित व्यक्तियों और ठीक हो चुके लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार कोरोना से जीवन रक्षा के लिए हम सभी को पटाखे रहित दीपावली मनानी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।’

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here