बताई जा रही है मानसून की वापसी, कुछ दिनों में हो सकती है बारिश

0
338
It is being said that monsoon has returned, it may rain in a few days

अगले 5 दिन कोटा-उदयपुर-जयपुर-बीकानेर में बनी है बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र दे रहा है शुभ संकेत

बीकानेर। प्रदेश में मानसून की एक बार फिर धमाकेदार वापसी की तैयारी है। आगामी कुछ दिन में मानसून फिर से सक्रिय होना बताया जा रहा है, जिसके चलते आगामी कुछ दिनों में जोधपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में मेघ गर्जन के साथ एक बार फिर से बारिश का दौरा देखने को मिल सकता है।


मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, जयपुर, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, पाली, नागौर, जोधपुर, बांरा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, और प्रतापगढ़ जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर आज सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके आगामी 2 दिनों में उड़ीसा व छत्तीसगढ़ की तरफ आगे बढऩे की प्रबल संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन आज भी बीकानेर से होकर गुजर रही है।


पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 4-5 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here