जूनागढ़ से निकली शोभायात्रा, ऊंट नृत्य सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित
बीकानेर। 27वें अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज आज डॉ.करणी सिंह राजकीय स्टेडियम में हुआ। ऊंट उत्सव को देखने के लिए काफी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक बीकानेर पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत जूनागढ़ किले से निकाली गई शोभायात्रा से हुई।
सजे-धजे ऊंट, ऊंटों पर बैठे पारम्परिक राजस्थानी वेशभूषा में रौबिले, लोक वाद्ययंत्रों पर बज रही लोकगीतों की धुनों पर थिरकते लोक कलाकार, नाचते हुए देशी-विदेशी सैलानी, ये नजारा था आज जूनागढ़ के सामने का और मौका था अन्तर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के आगाज का। कलेक्टर कुमारपाल गौतम व पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा पहने और सर पर कलश रखे हुए चल रहीं थी। शोभायात्रा में राजस्थान की बीकानेर संस्कृति को देख कर देशी-विदेशी सैलानी मोहित होते रहे।
डॉ. करणीसिंह राजकीय स्टेडियम में शोभायात्रा पहुंचने के बाद आर्मी की ओर से बैगपाइपर बैंड का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद ऊंट श्रृंगार, ऊंट नृत्य आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। रविवार को ऊंट उत्सव में देशी और विदेशी सैलानियों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, साथ ही सांस्कृति कार्यक्रम के माध्यम से लोक कलाकार राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखरेंगे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com