पीबीएम में व्याप्त अव्यवस्थाओं की बनाई रिपोर्ट, सुधार की संभावना
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल की दशा सुधारने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। लगातार होने वाले हंगामे और अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की खबरें मिलने के बाद सरकार ने अपने कारिन्दों को पीबीएम के मुआयने के लिए आज जयपुर से यहां भेजा।
जयपुर से डिप्टी सेक्रेटरी हेल्थ गोपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम पीबीएम अस्पताल पहुंची और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों की इस टीम ने ट्रोमा सेंटर, आपातकालीन कक्ष के साथ अस्पताल के वार्डो में जाकर सफाई व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, मरीजो की जांच व्यवस्था, भामाशाह योजना के साथ पार्किग व्यवस्था का निरीक्षण किया।
डिप्टी सेक्रेटरी हेल्थ गोपाल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य सेक्रेटरी ने आदेश पर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। अस्पताल में सफाई की व्यवस्था सुचारू नहीं मिली है, वहीं मरीजों से बात करने पर दवाई उपलब्ध नहीं होने की समस्या भी सामने आई है। यहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को बिंदुवार रिपोर्ट किया जा रहा है।
इसकी रिपोर्ट बनाकर जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बेरवाल, डॉ. लियाकत अली गोरी सहित अस्पताल के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।