बिस्तर पर लेटा कर अस्पताल के भीतर ले जा रहे रोगी को
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में एक बार फिर अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिली है, जिसकी वजह से उसके परिजन उसे बिस्तर पर डाल कर अस्पताल के भीतर लेजाते नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो पीबीएम अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता को लोगों को दर्शा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि न्यूजफास्ट वेब नहीं करता है, लेकिन लोगों के अनुसार यह वीडियो पीबीएम अस्पताल का ही है।
यहां गौरतलब करने वाली बात यह भी है कि पीबीएम में रोगियों को स्ट्रेचर लेने के लिए वहां अस्पताल कर्मियों के साथ-साथ समाजसेवियों से भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। राशन या अन्य कोई सरकारी सेवा का लाभ लेने जैसी स्थिति के अनुसार रोगियों के परिजनों को स्ट्रेचर लेने के लिए अपना पहचान पत्र वहां गिरवी रखना पड़ता है।
न्यूजफास्ट वेब को जानकारी मिली है कि कई समाजसेवी ऐसे हैं जिनके पास दर्जनों स्ट्रेचर रखे कक्ष की चाबी भी हैं। कमरों में सुरक्षित रखी स्ट्रेचर का इस्तेमाल तभी किया जाता है जब कोई वीआईपी, रसूखदारों के परिजन या समाजसेवियों के परिजनों को जरूरत हो। इसके अलावा आम रोगियों के लिए कमरों में रखी स्ट्रेचर का इस्तेमाल करने पर पाबन्दी है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com