जिला प्रशासन ने बनाया फेसबुक पेज, मतदाता पहचान पर्ची को किया जा सकता है डाउनलोड, लिया जा सकता है प्रिन्ट
बीकानेर। जिले में मतदाता अब निर्वाचन सूची में अपने नाम, मतदाता पर्ची आदि विभिन्न जानकारियां फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए ‘युवा मतदाता बीकानेर’ के नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है।
इस फेसबुक पेज पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाइट का लिंक पोस्ट किया गया है। इस लिंक पर एक क्लिक कर कोई भी मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पहचान पर्ची को डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। इस पर्ची में मतदाता से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे मतदान केन्द्र, नाम, भाग संख्या आदि उपलब्ध है। इस पर्ची को पेज पर से डाउनलोड कर प्रिन्ट भी लिया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस पेज पर मतदान से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में भी नियमित रूप से नवीनतम जानकारी सम्बंधी पोस्ट डाली जा रही है।
कोई भी मतदाता विधानसभा चुनाव में मतदान व प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी फेसबुक के इस पेज से हासिल कर सकता है।