सनातन पर अभद्र टिप्पणी प्रकरण : फूंकें पुतले, हिन्दू जागरण मंच ने निकाली आक्रोश रैली

0
444
Indecent comment case on Sanatan: Burnt effigies, Hindu Jagran Manch took out protest rally

संत समाज ने भी जताया आक्रोश, सरजूदास महाराज ने कहा प्रचंड आरंभ

बीकानेर। सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने वालों का आज दो स्थानों पर पुतले फूंकें गए। हिन्दू जागरण मंच की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई और कलेक्टर कार्यालय के सामने उदयनिधि स्टालिन, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े, स्वामी प्रसाद मोर्य, ए.राजा के पुतले फूंकें गए। वहीं संत समाज की ओर से कोटगेट के आगे सनातन पर अभद्र टिप्पणी करने वालों का पुतला फूंका गया।


हिन्दृू जागरण मंच की ओर से मंच के प्रान्त सदस्य जेठानन्द व्यास के नेतृत्व में स्थानीय पुरानी जेल खरनाडा से कलेक्टर कार्यालय तक विधर्मी ताकतों द्वारा लगातार सनातन धर्म का अपमान के विरोध में आक्रोश रैली निकाली। इस रैली में व्यास के नेतृत्व में सनातन धर्म का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, जयश्रीराम आदि के नारे लगा कर सनातन पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ आक्रोश जताया गया। कलेक्टर कार्यालय के सामने इस रैली को जेठानन्द व्यास, महेश व्यास, पार्षद सुधा आचार्य, बीजेपी के कौशल शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।

इसके बाद हिन्दू जागरण मंच के एक प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया। रैली में हिन्दू जागरण मंच के मुकेश भादाणी, अंकित भारद्वाज, कैलाश भार्गव, रूपेश आहुजा, अनिल पुरोहित, सुनिल कश्यप, विकाश छंगाणी, राजेन्द्र किराडू, महेन्द्र पडि़हार एडवोकेट, जगदीश शर्मा एडवोकेट, त्रिलोक नारायण एडवोकेट, अजय सांखला एडवोकेट, थानमल पंडित, विनोद चतुर्वेदी, पवन ओढ, गौरीशंकर ओढ, रमण ओढ, गुमान मेहरा, मोनू मोदी, महेन्द्र व्यास, प्रदीपसिंह, दीपक मोदी, श्रवण पंचारिया, किशोर बांठिया सहित बहुत से सनातनी शामिल रहे।


वहीं संत समाज के अध्यक्ष व रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर सरजूदास महाराज ने कोटगेट पर मंत्री के बेटे का पुतला फूंकने के बाद कहा कि यह प्रदर्शन केवल चेतावनी ही नहीं बल्कि एक प्रचंड का आरंभ है। युद्ध की शुरुआत है उन लोगों के खिलाफ जो सनातन धर्म की बुराई करते हैं, जो सनातन पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं। इस प्रदर्शन में नवलेश्वर मठ के योगी ओमनाथ महाराज, महंत सूरजनाथ महाराज, महंत योगी रामनाथ, महंत सुभाषगिरी, मदनमोहनदास, शंकरपुरीजी, महंत योगी दीपकपुरी, संत गिरधारीनाथ, संत ईश्वरगिरी, संत तीर्थगिरी, संत अमरीशपुरी, संत अशोकनाथ महाराज एवं दीपकनाथ महाराज शामिल रहे। इसी तरह सनातन अनुयायियों में महेन्द्र ढाका, श्रीभगवान अग्रवाल, डॉ. रामदेव अग्रवाल, योगराज बंशीवाला, बृजलाल मित्तल आदि शामिल रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here