बीकानेर में बढ़ी बाहर से आने वालों की तादाद, स्वास्थ्य टीमें कर रही स्क्रीनिंग

0
527
जमात

श्रीडूंगरगढ़ में पांच सौ और करमीसर में आए 56 लोग, सभी की हुई स्क्रीनिंग

बीकानेर। देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले बीकानेर मूल के लोग लोकडाउन की अवहेलना कर अपने घरों में लौट रहे हैं। पिछले 24 घंटों में ही बीकानेर जिले में तकरीबन 600 सौ लोगों के आने की पुष्टि की गई है।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार कल यानि 27 मार्च को श्रीडूंगरगढ़ जिले में करीब पांच सौ से ज्यादा लोग विभिन्न प्रान्तों और शहरों से लौटे हैं। इस बारे में जैसे ही प्रशासन को जानकारी मिली वैसे स्वास्थ्य टीमों को मौके पर भेज दिया गया। स्वास्थ्य टीमों ने बाहर से आए सभी लोगों की स्क्रीनिंग की। ये सभी लोग स्वस्थ पाए गए बताए जा रहे हैं। वहीं शुक्रवार रात को करमीसर गांव में भी 56 लोग बाहर से यहां पहुंचे। इन लोगों की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य टीमें गांव पहुंची और सभी का मेडिकल मुआयना किया गया। इन लोगों का स्वास्थ्य भी जांच में सही पाया गया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग बाहर से आए लोगों पर निगरानी रख रहा है।

न्यूजफास्ट वेब को यह जानकारी भी मिली है कि शुक्रवार रात को गोलछा मोहल्ले में एक परिवार के तीन-चार जनें दिल्ली से यहां पहुंचे हैं। चौपड़ा बाड़ी में भी एक परिवार गोहाटी से यहां तीन दिन पहले पहुंचा है। पारीक चौक में एक परिवार के कुछ लोग यहां पहुंचे हैं। इसी प्रकार पूगल रोड भी एक शख्स यहां पहुंचा है। इन लोगों के यहां आने की जानकारी प्रशासन तक पहुंचा दी गई बताई जा रही है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here