कोरोना पॉजीटिव रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी, अभी तक हुए बीस

0
656
कोरोना पॉजीटिव

शहर के दो वार्ड क्षेत्र पूरी तरह से सील्ड, डीएम और पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

बीकानेर। कोरोना पॉजीटिव की संख्या में आज फिर से बढ़ोतरी हुई है। अभी हाल ही में शहर में पांच जनों की मेडिकल रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। शहर में इस महामारी के रोगियों की संख्या अब 20 हो गई है।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने इन पांच जनों की रिपोर्ट में कोरोनापॉजीटिव आने की पुष्टि की है। वहीं जिला मजिस्ट्रेट कुमारपाल गौतम और पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने शहर के वार्ड 80 और 69 को सील करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

अब इन क्षेत्रों में आवागमन व व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गई हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले दौरान नियुक्त किए गए लोकसेवक भी अपने घरों में नहीं जा सकेंगे। सिर्फ दूध की सप्लाई ही तय समय के अनुसार हो सकेगी। इन दोनों वार्ड को दो दिनों के लिए पूरी तरह से बंद घोषित किया गया है। गौरतलब है कि कल यानि मंगलवार रात तक शहर में कोरोनापॉजीटिव रोगियों की संख्या 15 थी लेकिन आज दोपहर में पांच जनों की मेडिकल रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद यह संख्या अब 20 हो गई है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here