नई दिल्ली। थप्पड़ कांड के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। आज दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंका गया है।
सचिवालय में केजरीवाल पर लाल मिर्च फेंके जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी शख्स को पकड़ लिया।
पुलिस के साथ हुई हाथापाई
जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल पर लाल मिर्च पाउडर फेंकने वाले शख्स का नाम अनिल शर्मा है। वह दिल्ली के ही नारायणा इलाके का रहने वाला है।
सचिवालय के अंदर केजरीवाल पर लाल मिर्च फेंकने के दौरान अनिल की पुलिस से हाथापाई भी हुई बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अनिल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पहले दिया लेटर फिर किया हमला
सचिवालय में केजरीवाल की मीटिंग के मुलाकात करने के लिए अनिल शर्मा काफी वक्त से वेटिंग रुम में इंतजार कर रहा था। मीटिंग रूम से जैसे ही अरविंद केजरीवाल बाहर आए, अनिल शर्मा उनके पास गया और फिर पैरों में गिर गया।
इस दौरान केजरीवाल ने अनिल को रोकने की कोशिश की और उनका चश्मा टूटकर गिर गया। पैर छूकर अनिल जैसे ही ऊपर हुआ, उसने केजरीवाल पर मिर्ची से अटैक कर दिया।