कलक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन, संक्रमण फैलने का बताया खतरा
बीकानेर। अवैध रूप से संचालित की जा रही मांस व अंडे की दुकानों को बंद करवाने के लिए शिवसेना व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख संजय बोथरा के नेतृत्व में जिला कलक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना व्यापार प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने बताया कि ज्ञापन के जरिए कलक्टर को अवगत कराया गया है कि कोरोना जैसी महामारी के चलते अवैध रूप से बेचे जा रहे मांस व अंडे की दुकानें बंद की जाएं। इन दुकान संचालकों के पास मांस बेचने का लाइसेंस भी नहीं है।
चौधरी ने बताया कि जगह-जगह अंडे के ठेले लगे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा है। चौधरी ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में धारा 144 लागू है, इसके बावजूद भी उक्त ठेलों पर 10-15 लोग एकत्र होकर इस कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में विकास मारु, नवदीप गहलोत सहित शिवसेना के अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com