हदां थाना पुलिस की कार्रवाई, 239 पेटी अवैध शराब के कार्टन और ट्रक किया जब्त
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस हुई पूरी तरह से चौकस, नाकाबंदी और तलाशी जारी
बीकानेर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस पूरी तरह से चौकस है। पुलिस ने जिला की सीमाओं पर और अन्य प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। नाकाबंदी के दौरान हदां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की है और आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि हदां थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में नोखड़ा नाके पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान आए एक ट्रक को रोक कर चालक से पूछताछ की गई। पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कंबलों के बीच अवैध शराब की पेटियां रखी मिली।
पुलिस ने ट्रक में कंबलों के बीच छिपा कर रखे गए अवैध शराब के 239 कार्टन बरामद किए और ट्रक को भी जब्त किया। आरोपी ट्रक चालक प्रगटङ्क्षसह निवासी अमृतसर-पंजाब को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आबकारी एक्ट में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com