अवैध रूप से कर रहा गैस सिलेंडर रिफिलिंग, पकड़ा गया, देखें वीडियो…

0
237
गैस सिलेण्डर

रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी सरोज विश्नोई की कार्रवाई, 17 गैस सिलेंडर बरामद

बीकानेर। आबादी वाले इलाके में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग किए जाने की शिकायत पर जिला रसद विभाग ने आज रानीबाजार स्थित एक दुकान पर कार्रवाई की। रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी सरोज विश्नोई ने मौके पर से घरों में उपयोग लिए जाने वाले 17 गैस सिलेंडर बरामद किए।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार जिला रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी सरोज विश्नोई ने यह कार्रवाई रानीबाजार में शिव मंदिर के पास स्थित गैस चूल्हे इत्यादी मरम्मत की दुकान पर की। किसी ने विभाग कार्यालय में शिकायत की थी आबादी वाले इलाके में घरेलू गैस सिलेंडरों में अवैध तरीके से रिफिलिंग की जा रही है। जिससे रिफिलिंग करने वाले के साथ-साथ आस-पास रह रहे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। newsfastweb.com

मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रवर्तन अधिकारी सरोज विश्नोई तुरन्त अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंची और इस कार्रवाई को अंजाम दिया। रसद विभाग की टीम ने मौके पर से 17 सिलेंडरों के साथ एक इलेक्ट्रोनिक कांटा, गैस रिफिलिंग करने वाली मशीन सहित अन्य सामान बरामद किया।

प्रवर्तन अधिकारी विश्नोई ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रखी जाएगी। आमजन से अपील है कि वे इस प्रकार की सूचनाओं को विभाग तक तुरन्त पहुंचा कर जागरूक नागरिक बनें।

kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here