अगर नहीं मिला न्याय तो कल से कर सकते हैं चक्काजाम

0
235
स्वर्णकार समाज

श्रीराम अस्पताल में तीन जून को स्वर्णकार समाज के युवक की हुई थी मौत, चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप।

बीकानेर। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से मौत का शिकार हुए स्वर्णकार समाज के युवक नरेन्द्र की मौत के मामले को लेकर आज स्वर्णकार समाज के लोगों ने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रास्ता भी रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। newsfastweb.com

advertisment

पिछले सात दिन से कलक्टर कार्यालय के सामने धरना लगाए बैठे स्वर्णकार समाज के लोगों ने आज प्रदर्शन करते हुए दोषी अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। दरअसल, 3 जून को नरेन्द्र को पथरी की दिक्कत होने के कारण श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज में लापरवाही बरती, जिसकी वजह से नरेन्द्र की मौत हो गई। घटना को बीते पौने दो महीने होने जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस के इस रवैये से समाज के लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो शहर में चक्काजाम करके आन्दोलन को तेज किया जाएगा।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here