वर्दी के भीतर दिखे इंसानी चेहरे, बेजुबान जीवों की कर रहे सेवा, देखें वीडियो…

0
542
बेजुबान जीवों

पिछले कई दिनों से आवारा पशुओं व पक्षियों की कर रहे हैं सेवा

बीकानेर। लॉकडाउन और कफ्र्यू में पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवान ना केवल आमजन की रक्षा कर रहे हैं बल्कि अपनी ड्यूटी के साथ बेजुबान जीवों की सेवा का कार्य भी बड़ी शिद्दत से कर रहे है। आज कफ्र्यू वाले क्षेत्र में वर्दी के भीतर का इंसान नजर आया।

कोतवाली में तैनात एएसआई भानीराम , कांस्टेबल चंद्रप्रकाश, सब्दल अली व रामनिवास आज अपनी ड्यूटी का चरण पूरा होने पर पुरानी जेल मैदान पर पहुंचे। वहां उन्होंने पक्षियों को दाना डाला, दाना मिलता देख वहां सैंकड़ों बेजुबान जीवों का आना शुरू हो गया। इन पक्षियों को दाना डालने के बाद ये पुलिसकर्मी वहीं बैठे पशुओं की सेवा में जुट गए। पशुओं को उन्होंने गुड़ व चारा आदि देकर अपना धर्म निभाया। पुलिसकर्मियों की ओर से की जा रही बेजुबान जीवों की सेवा का कार्य न केवल अनुकरणीय है बल्कि ये कार्य वर्दी के भीतर के इंसानों का परिचय भी देने वाला है।

गौरतलब है कि देश भर में लॉकडाउन लगने के बाद से ही विभिन्न संगठन और संस्थाएं जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए जुट गई थीं, लेकिन बेजुबान जीवों की ओर बहुत कम संस्थाओं का ध्यान गया। सोशल मीडिया पर जीव-जन्तुओं पर ध्यान देने की पोस्ट वायरल हुई, इसके बाद कई संस्थाएं बेजुबान जीवों की सेवा के लिए आगे आईं।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here