जिला परिषद की ओर से आयोजित कार्यशाला से सरपंचों ने बनाई दूरी, खड़े हो रहे सवाल।
बीकानेर। जिला परिषद की ओर से आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण में आयोजित मेरा गौरव मेरा प्रतिष्ठालय राष्ट्रीय प्रतियोगिता की जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। लेकिन इस कार्यशाला में ज्यादातर सरपंचों ने रूचि नहीं दिखाई।
जिले में बने शौचालयों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक ‘स्वच्छ-सुन्दर शौचालय’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल 16 पुरुस्कारों की घोषणा की गई है। इस को लेकर आज जिला स्तरीय कार्यशाला की शुरुआत कलक्टर कुमारपाल गौतम ने की।
इस कार्यशाला में जिले के 290 सरपंचों को आमत्रित किया गया था लेकिन लेकिन न्यूजफास्ट वेब को मिलीी जानकारी के अनुसार इस कार्यशाला में काफी कम संख्या में सरपंच मौजूद रहे। कार्यशाला मेंं सरपंचों की मौजूदगी कम देख कर कलक्टर ने भी कहा कि सभी सरपंचों को बुलाकर बात की जाएगी।
गौरतलब है कि स्वच्छता को नियमित बनाए रखने और शौचालयों के सही रखरखाव के लिए चलाये जा रहे इस अभियान में जनप्रतिनिधियों की दूरी की वजह से जिला परिषद के इस अभियान पर सवाल जरुर खड़े हो रहे हंै।