शहर से सटे क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में काटे जा रहे हैं हरे पेड़
ग्रामीण हुए नाराज, कंपनी के नुमाइंदें पुलिस की दे रहे हैं धमकियां
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com
बीकानेर। एक तरफ तो दुनिया भर में पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। भारत में भी मानसून के दौरान लाखों पौधे लगा कर पर्यावरण को संतुलित करने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। वहीं बीकानेर जिले में सोलर कंपनियां हरे पेड़ों को काटने का काम कर रही हैं।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार शहर से सटे कावनी गांव में इन दिनों एक सोलर कंपनी कई हैक्टेयर जमीन पर अपना सोलर प्लांट लगा रही है। प्लांट के लिए जमीन समतल करने के लिए कंपनी की ओर से सैकड़ों हरे खेजड़ी के पेड़ों को काट दिया गया है। आस-पास रहने वाले लोगों के अनुसार हरे खेजड़ी के पेड़ काटने का कार्य अभी भी जारी है।
ग्रामीणों ने कंपनी के कर्मचारियों को हरे पेड़ काटने से रोका गया तो कंपनी के नुमाइंदों ने उन्हें पुलिस बुलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने की धमकियां दी। बताया जा रहा है कि कावनी गांव में प्रेरक ग्रिन एनर्जी नाम की सोलर कंपनी प्लांट लगा रही है।