मूंधड़ा और पचीसिया ने जताया शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार
बीकानेर। राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित विद्यालय में 25 सीटें बढ़ाए जाने पर सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट प्रतिनिधि श्रीकिशन मूंधड़ा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने शिक्षामंत्री मदन दिलावर का आभार जताया है | अब इस विद्यालय में कुल 50 सीट हो गई हैं।
श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय उच्च प्राथमिक स्तर से उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत हो चुका था, फिर भी केवल 25 सीटें ही स्वीकृत थी। इस पर शिक्षामंत्री के बीकानेर प्रवास पर यह मांग उनके सामने रखी गई थी। मूंधड़ा ने बताया कि यदि विभाग विद्यालय में महिला वार्डन एवं 30 छात्राओं के रहने की स्वीकृति दे देता है तो हमारे ट्रस्ट द्वारा जल्द ही छात्रावास का निर्माण भी करवा दिया जाएगा।
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि हमारी ओर से आवासित छात्रवासितों के मेस भत्ते को भी बढाने के लिए शिक्षामंत्री से मांग की गई है, क्योंकि नेत्रहीन छात्रावासित विद्यालय के छात्रावास में वर्तमान में भोजन दरें राज्य सरकार के आदेश के अनुसार ही चल रही है। जिसके अनुसार 1000 रूपये मेस भत्ता दिया जता है जो कि राज्य सरकार के अन्य आवासीय विद्यालयों की तुलना में कम है। इस मेस भत्ते की राशि को 2000 रूपये प्रति बालक करने की मांग की गई है।
#KAANT K SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com