न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों ने प्राप्त की बूस्टर दवा
बीकानेर। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय व बार एसोसिएशन बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला न्यायालय परिसर में होम्योपैथिक दवा वितरण शिविर लगाया गया। कोविड-19 महामारी के परिवेश में स्वयं की देखभाल व प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 दवा का वितरण किया गया।
बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष एडवोकेट अजय पुरोहित ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि आज न्यायालय परिसर में लगे शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मचारियों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवा का वितरण किया गया। शिविर के जरिए तकरीबन एक हजार से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदनलाल भाटी और बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरोहित ने शिविर की शुरुआत की।
होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग के डॉ. जगदीश सेवदा, डॉ. गार्गी चावला, डॉ. रूचिता राजपुरोहित, एमएन सोहनलाल, बलवीर सहित कई जनों ने सेवाएं दी। शिविर में बार एसोसिएशन के सचिव शिवराम भादू, संयुक्त सचिव सुखदेव व्यास, कोषाध्यक्ष कुन्तेश खटोल, सहकोषाध्यक्ष हरीश ओझा, मीडिया प्रभारी नवनीत नारायण व्यास, गगन कुमार सेठिया, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्रपाल शर्मा, दामोदर शर्मा, मनीष कुमार व्यास, चतुर्भुज सारस्वत, सुभाष सहू, योगेन्द्र पुरोहित सहित कई अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com