शहर के चित्रकारों ने की अभावग्रस्त बच्चों के जीवन में रंग भरने की कोशिश।
बीकानेर। शहर के चित्रकारों ने आज झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के जीवन में होली के रंग भरने की कोशिश की। रंगों और चित्रों के माध्यम से इन चित्रकारों ने बच्चों के साथ होली खेली।
लोकनायक शहीद भगतसिंह संस्थान से जुड़े चित्रकार मुकेश जोशी और मोना सरदार डूडी ने शहर की श्रीगंगानगर रोड पर बनी झुग्गी- झोंपड़ी में जाकर बच्चों के साथ चित्रों और रंग गुलाल के माध्यम से होली मनाई।
चित्रकार मोना सरदार डूडी ने कहा कि होली के पर्व पर सभी मस्ती और रंगों में डूबे रहते हैं। लेकिन हम इन बच्चों के साथ चित्र बनाकर रंगों के इस पर्व को मनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इन बच्चों के जीवन में भी होली की मस्ती और उल्लास भरा जा सके।
साथ ही इन बच्चों के परिजनों को इन सभी को स्कूल भेजे जाने का निवेदन भी किया गया है। जिससे बच्चे शिक्षा से जुड़ सकें और समाज की मुख्यधारा में आ सकें। इस अवसर पर झुग्गियों में रहने वाले बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।