शहर भर में सजेगीं रंगोलियां, जलेंगे दीप, होगी आतिशबाजी
हिन्दू जागरण मंच का पांच अगस्त को पांच सूत्रीय कार्यक्रम
बीकानेर। अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास के दिन सभी लोग अपने घरों में दीप प्रज्जवलित करेंगे और आतिशबाजी करेंगे। हिन्दू जागरण मंच की ओर से पांच अगस्त को पांच सूत्रीय कार्यक्रम घोषित किया गया है। पांच सूत्रीय कार्यक्रम की जानकारी आज मंच के प्रान्तीय संयोजक जेठानन्द व्यास और विधि प्रमुख शैलेष गुप्ता एडवोकेट ने पत्रकारों को दी।
व्यास और एडवोकेट गुप्ता ने बताया कि कई दशकों बाद हिन्दुओं के लिए ये शुभ अवसर आया है, जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए शिलान्यास होगा, इसलिए इस दिन को एक पर्व के रूप में सभी को मनाना चाहिए। पत्रकारों से बातचीत में मंच के दोनों प्रतिनिधियों ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर वर्षों से आन्दोलन चल रहा था। हजारों कारसेवकों की जानें गईं। करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र प्रभु श्रीराम के मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास का मौका गौरव का विषय है।
पांच अगस्त को सुबह शहर भर में सभी चौक-चौराहों को सजाया जाएगा। साथ ही मंदिरों व घरों में विशेष पूजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घरों के आगे रंगोली सजाएं, भूमिपूजन के समय अपने-अपने घरों में भगवान राम का पूजन करें, संकीर्तन करें और प्रसाद का वितरण करें। शाम को सभी लोग अपने-अपने घरों में दीप प्रज्जवलित करें और आतिशबाजी करें। जिससे ये उत्सव भी दीपावली के समान पर्व लगेगा और लोगों में उत्साहवद्र्धन होगा।
उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर शिलान्यास और भूमिपूजन के दिन को मंच की ओर से हिन्दू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील आमजन से की।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com