लॉरेंस, आनंदपाल व रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे गिरफ्तार, हथियार बरामद, देखें वीडियो…

0
519
Henchmen of Lawrence, Anandpal and Rohit Godara gang arrested, weapons recovered, watch video...

बदमाशों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, प्रदेशभर में चलाया जा रहा है विशेष अभियान

15 सौ पुलिसकर्मियों ने संभागभर में 240 स्थानों पर की कार्रवाई, एक सौ बीस बदमाश गिरफ्तार

बीकानेर। पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए आनन्दपाल व रोहित गोदारा गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे 6 राइफल, 2 पिस्टल, 44 कारतूस और बुलैटप्रुफ जैकेट बरामद किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कम्प मच गया है।


आइजी ओमप्रकाश ने आज मीडियाकर्मियों को बताया कि एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशानुसार प्रदेश में गैंगस्टर्स के खिलाफ ये विशेष अभियान एक मार्च से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संभाग के चारों जिलों में एक साथ 15 सौ पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग 240 स्थानों पर कार्रवाई की। जिसमें 120 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 6 राइफल, 2 पिस्टल, 44 कारतूस, बुलैटप्रुफ जैकेट, मादक पदार्थ आदि बरामद किए हैं। वहीं श्रीगंगानगर में 75 जगहों पर रेड की डाली गई जिसमें 52 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई मेें श्रीगंगानगर में पुलिस हार्डकोर क्रिमिनल कुलजीत राणा तथा लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे आशीष विश्नोई को गिरफ्तार किया है। बीकानेर में पुलिस ने आनंदपाल गैंग के गुर्गें राजूसिंह तथा रोहित गोदारा गैंग के गुर्गेे हरिओम रामावत को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बीकानेर में लगातार आपराधिक गतिविधिया बढ़ रही थी। जिसे देखते हुए 5 सौ पुलिसकर्मियों की 95 टीम बनाकर एक साथ बदमाशों के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की गई। गजनेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सबसे पहले राजूसिंह को गिरफ्तार किया। राजूसिंह के पास से छह हथियार, 44 कारतूस व एक बुलैटप्रुफ जैकेट बरामद किए गए हैं। राजूसिंह को आनन्दपाल ने फरारी के वक्त अपने हथियार और बुलैट प्रुफ जैकेट दिए थे। पुलिस ने इसी दौरान रोहित गोदारा के गुर्गे हरिओम रामावत को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध पिस्टल व 4 कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा मोनू गैंग के गुर्गे सुखदेव धवल को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। इस कार्रवाई के दौरान एनडीपीएस एक्ट के मामलों के तहत 34 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 12 गाडिय़ां भी पुलिस ने बरामद की हैं।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here