खुली जेल में बंदियों के स्वास्थ्य की हुई जांच, सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत, देखें वीडियो…

0
343
खुली जेल

बंदियों की आवासीय बस्ती में सोडियम हाइपोक्लोराइड का किया गया छिड़काव

बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीछवाल क्षेत्र स्थित खुली जेल में आज बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की। बंदियों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत दी गई।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा के निर्देशन में मेडिकल टीम द्वारा स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय स्थित खुली जेल में बंदियों की आवासीय बस्ती में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर सेनेटाइज किया गया। इस अवसर पर बंदियों को केन्द्रीय कारागृह बीकानेर की उद्योगशाला में निर्मित मास्क का वितरण किया गया। बंदियों को सेनेटाइजर व साबुन का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बंदियों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता का महत्व बताया एवं आवासीय परिसर को साफ रखने के लिए प्रेरित किया।

शिविर प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बंदियों को बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना वायरस से बचाव हो सकता है। बंदियों को 21 दिवस के लॉक डाउन के दौरान आवश्यक रूप से अपने-अपने आवासों में ही रहने के लिए पाबंद किया गया है। शिविर प्रभारी ने लाक डाउन में बंदियों के भोजन की व्यवस्था के इंतजाम का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि इस लॉक डाउन में भी बंदियों का भुगतान किया जाने वाला श्रमिक मानदेय जारी रहेगा।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here