फेसबुक पर मस्ती, कहीं बन न जाए मुसीबत, पढ़ें ये साइबर सेल की एडवाइजरी

0
549
Have fun on Facebook, do not become trouble, read this advisory of cyber cell

साइबर के शातिर उठा रहे हैं फायदा, फेसबुक प्रेमियों को कर रहे परेशान

बीकानेर। फेसबुक पर कपल्स चैलेंज में शामिल होने वाले दंपती साइबर शातिरों के निशाने पर आने लगे हैं। अपनी फेसबुक वॉल पर की गई दंपतियों के फोटो इस्तेमाल करके साइबर शातिर उन्हें परेशान करने लगे हैं।

ये मुसीबत और आगे तक बढ़ सकती है। इसे लेकर अभी उत्तर प्रदेश साइबर सेल ने एडवाजयरी जारी की है जो देश के प्रत्येक ऐसे नागरिक के लिए उपयोगी है जो फेसबुक पर सक्रिय रहते हैं।
इन दिनों लोगों को फेसबुक आइडी खोलते ही उस पर कपल्स चैलेंज नजर आता है। इसमें अब तक हजारों दंपती अपने फोटो अपलोड कर चुके हैं। कपल्स चैलेंज के नीचे ट्राई इट का विकल्प दिया हुआ है। इसे क्लिक करते ही दंपती को अपनी फोटो अपलोड करनी होती है। दंपती अपने अलावा बच्चों की भी फोटो अपलोड कर रहे हैं। जो पोस्ट होने के बाद शेयर होने लगती है।

साइबर सेल के अनुसार कपल्स चैलेंज प्रमाणिक नहीं है। इसे किसने शुरू किया, ये भी किसी को पता नहीं है। इसलिए निजी जानकारी देने से बचना चाहिए। बताया यह भी जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के साइबर सेल की यह एडवाइजरी देश के अन्य राज्यों में भी जारी करवाई जाएगी, जिससे लोग साइबर क्राइम के शिकार नहीं बनें।

सिंगल चैलेंज वालों मिलने लगे डबल होने के ऑफर

कपल चैलेंज के साथ ही फेसबुक पर सिंगल चैलेंज भी ट्रेंड में हैं, जिसमें लोग बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं। इसके तहत युवक और युवतियां अपना सिंगल फोटो अपलोड कर रहे हैं, जिसपर लोग जमकर चुटकी भी ले रहे हैं। सुदर्शना नगर में रहने वाले विनीत कुमार ने बताया कि उन्होंने जैसे ही फेसबुक पर सिंगल चैलेंज लिखा तो उनकी भाभी ने उन्हें शादी कराने की बात तक कह दी। रानीबाजार स्थित निजी कंपनी के ऑफिस में काम करने वाली जाह्नवी ने बताया कि उन्होंने जैसे ही फेसबुक पर सिंगल चैलेंज के तहत फोटो अपलोड किया तो युवाओं के उनके पास शादी के लिए ऑफर आने लगे। इनके अलावा भी फेसबुक से जुड़े लोगों के पास कई तरह के संदेश आने की जानकारी मिली है।

ये है खतरा

-साइबर शातिर अपलोड की गयी तस्वीरों को मॉफ्ड (तस्वीर को एडिट करके बदलना) कर सकते हैं।
-साइबर शातिर मॉफ्ड तस्वीर को बदला लेने या बदनाम करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

-अपलोड तस्वीरों से कपल्स की फेसबुक पर फर्जी आइडी बना सकते हैं।
-इन तस्वीरों को पोर्न या अन्य साइबर अपराध के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
-शातिर फर्जी प्रोफाइल बनाकर आपके परिचितों से रकम मांग सकते हैं।

साइबर के शातिर खिलाड़ी आपकी फेसबुक वॉल पर पोस्ट की गई फोटो के जरिए कोई भी दस्तावेज बना सकते हैं।

यह रखें ध्यान

-ऑनलाइन होने वाली किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले उसकी प्रमाणिकता पता करें।
-अपनी गाड़ी या मोबाइल नंबर कभी शेयर नहीं करें।
-फोटो शेयर करने से पहले दिए गए सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल करें, जिससे कि शातिर इसका उपयोग न कर सकें।
-अपने व्यवसाय या घर की फोटो या जानकारी शेयर न करें।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here