धार्मिक स्थलों व सरकारी स्कूलों में रखे जाएंगे हैंड सेनेटाइजर

0
278

रामलाल सूरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट का पुनीत कार्य

पूनमचंद कच्छावा व झंवरीदेवी कच्छावा की स्मृति में समाज सेवा

बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्व. पूनमचन्द कच्छावा व स्व. झंवरीदेवी कच्छावा की स्मृति में एक हजार हैंड सेनेटाइजर स्टैंड व एक हजार सेनेटाइज बोतल वितरण कार्य आज शुरू हुआ। कलेक्टर नमित मेहता व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने इस पुनीत कार्य की शुरुआत की।


पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि एक हजार हैंड सेनेटाइजर स्टैंड व सेनेटाइज बोतल सरकारी स्कूलों व धार्मिक स्थलों पर रखे जाएंगे। साथ ही सभी लोगों को मुंह पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा बार-बार हाथ धोने, बिना जरूरत के लोगों से मिलने आदि बातों का ध्यान रखने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना काल में सामजिक संस्थाओं व भामाशाहों का सहयोग तथा जागरुकता से ही इस संकट को दूर किया जा सकता है। सभी को सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए। आज वितरण के दौरान मोहनलाल कच्छावा, रामदयाल कच्छावा, पवन कच्छावा, पवन महनोत, प्रणव भोजक व संजय स्वामी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here