गोगागेट क्षेत्र की घटना, के्रन बुलवाकर ट्रक को सीधा करवाया
बीकानेर। शहर के गोगागेट इलाके में आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इस इलाके में एक बजरी से भरा ट्रक पलट गया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त ट्रक पलटा उस वक्त आसपास अन्य कोई वाहन व व्यक्ति नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों को बुलवाकर ट्रक में भरी बजरी को खाली करवाया गया और क्रेन के माध्यम से ट्रक को फिर से खड़ा किया गया। इलाके के लोगों ने कहा कि कुुछ दिनों पहले सीवरेज डालने का काम किया गया था लेकिन ठेकेदार ने रीफिलिंग सही तरीके से नहीं की और सड़क को वापिस ठीक नहीं करवाया जिसकी वजह से आज जब बजरी भरा ट्रक वहां से निकला तो सीवर लाइन के पाइप बिछाने के लिए खोदी गई खाई धसक गई और ट्रक पलट गया। लोगों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि रिफीलिंग सही तरीके से नहीं होने के कारण यहां आए दिन इस प्रकार हादसे होते रहते हैं।
गौरतलब है कि आबादी वाले इस क्षेत्र में दिन मे नो एन्ट्री रहती है इसके बावजूद भारी वाहन यहां रोजाना देखे जा सकते हैं। आज हुए इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में चर्चा थी कि नो एंट्री क्षेत्र में यह ट्रक कैसे आया ?
Kamal kant sharma newsfastweb.com