कल से महाआयोजन का आगाज, निकलेगी शोभायात्रा, संतों का नगर भ्रमण भी

0
388
Grand event begins from tomorrow, procession will take place, saints will also visit the city

108 कुंडीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ 19 नवंबर से

तैयारियां पूरी, पं. जुगलकिशोर ओझा के आचार्यत्व में होंगे यज्ञ, पूजन अनुष्ठान

बीकानेर। संतों के आगमन से अब बीकानेर की धरा छोटी काशी से बड़ी काशी बन जाएगी। 19 नवम्बर को पद्मविभूषित तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा सुनने का अवसर बीकानेरवासियों को मिलेगा। इससे पहले शनिवार को महाआयोजन का आगाज शोभायात्रा और संतों के नगर भ्रमण के साथ होगा।


रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर सरजूदासजी महाराज ने बताया कि शनिवार को संत-महात्मा, त्यागी, तपस्वी संत, सभी अखाड़ों से महामण्डलेश्वर, धर्माचार्य एवं नागा महात्यागी संत नगर भ्रमण करेंगे। ऊंट, घोड़े, बग्गी, रथ पर सवार इन संत-महात्माओं का जत्था नगर भ्रमण करेगा। यह संत नगर भ्रमण शनिवार सुबह नौ बजे रामझरोखा कैलाशधाम से सुजानदेसर बाबा रामदेवजी मंदिर, श्रीरामसर रोड, नत्थूसर गेट, नयाशहर थाना, जस्सूसर गेट, चौखूंटी, फड़ बाजार, हैड पोस्ट ऑफिस, सादुलसिंह सर्किल, केईएम रोड, कोटगेट, जेल रोड, कोतवाली, ठठेरा मोहल्ला, भुजिया बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर, गोपनाथ महादेव मंदिर दोपहर 12 बजे तक पहुंचेगी। गोपनाथ मंदिर में पहले से ही उपस्थित श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हो जाएंगे।

यहां से महिलाएं सिर पर कलश रखे हुए तथा एक ही परिधान में महिलाएं गोपनाथ मंदिर से गंगाशहर होते हुए सुजानदेसर रोड से रामझरोखा कैलाशधाम के आयोजन स्थल सियाराम नगर पहुंचेगी। कलशयात्रा से पहले संत नगर भ्रमण यात्रा का पूरे मार्ग में लोगों द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम सचिव श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया कि महंत गुरु रामदासजी महाराज के आशीर्वाद से इस महा आयोजन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। यज्ञाचार्य पं. जुगलकिशोर ओझा के आचार्यत्व में यज्ञ, पूजन अनुष्ठान सम्पन्न होंगे।

रविवार सुबह पधारेंगे पद्मविभूषित तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज


कार्यक्रम संयोजक अशोक मोदी ने बताया कि पद्मविभूषित तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज 19 नवम्बर (रविवार) सुबह नौ बजे जयपुर रोड स्थित एन्क्लेव के पास पधारेंगे। जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा। वहां से हल्दीराम प्याऊ, म्यूजियम सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, मॉर्डन मार्केट, केईएम रोड, कोटगेट थाने के आगे से डाक बंगला, रानी बाजार चौराहा, गोगागेट, प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गंगाशहर होते हुए रामझरोखा कैलाशधाम पहुंचेंगे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here