फ्यूल चार्ज वापस ले सरकार वरना जिले स्तर पर होंगे प्रदर्शन – विजय आचार्य
महावीर रांका ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, बीकेईसीएल पर लूट मचाने के लगाए आरोप
बीकानेर। सरकार बिजली बिल में सौ यूनिट की छूट देने की बात कहकर आमजन के साथ छलावा कर रही है। वहीं बीकेईएसएल भी उपभोक्ताओं को लूट कर सरकार का साथ दे रही है। आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंकते हुए ये बात कही।
भाजपा गोपेश्वर मंडल के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गहलोत, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयदयाल गोदारा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के कुशासन में आमजन के साथ छलावा किया जा रहा है। एक तरफ तो सरकार राहत के नाम पर बिजली बिल में सौ यूनिट फ्री देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार फ्यूल चार्ज के नाम पर आमजन को लूटने में लगी है। सरकार के राहत शिविर सिर्फ वोट हासिल करने की कवायद भर है। आमजन कांग्रेस सरकार की हर चाल को पहचान गया है। आने वाले चुनाव में आमजन कांग्रेस को उसकी नीतियों के खिलाफ मजा चखाने को तैयार है।
प्रदर्शन में मंडल महामंत्री प्रेम गहलोत, शिखर डागा, पार्षद रामदयाल शर्मा, बजरंग सोखल, भंवर साहू, गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, शक्ति केन्द्र संयोजक विष्णु आचार्य, मगाराम नाई, किसान मोर्चा महामंत्री महेश कुमावत, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुलचन्द रामावत, कैलाश बकोलिया, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, हुलास भाटी, बाबूलाल चौधरी, मनोज छींपा, जगन्नाथ कैलाश छींपा, दिनेश, सुनील, कालूराम सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
फ्यूल चार्ज के नाम पर बिजली कम्पनी ने मचाई लूट, बेतहाशा बढ़ी बिजली बिल राशि
भाजपा नेता महावीर रांका ने भी आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर बीकेईसीएल की ओर से उपभोक्ताओं के साथ की जा रही लूट को तुरंत रोकने और कंपनी के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। रांका ने बताया कि बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड कम्पनी द्वारा फ्यूल चार्ज के माध्यम से अवैध वसूली की जा रही है। सीएम गहलोत बिजली बिलों में 100 यूनिट निशुल्क व 200 यूनिट तक फ्यूल चार्जेज में राहत की बात कर रहे हैं जबकि अतिरिक्त फ्यूल चार्ज लगवा कर आमजन को तीन गुना अधिक बिल थमाया जा रहा है। यह राहत नहीं पब्लिक को आहत करने का काम किया गया है।
ज्ञापन में बताया गया कि बिजली कम्पनी द्वारा तेज स्पीड वाले मीटर जबरन लगाए जा रहे हैं जिससे यूनिट बढऩे की गड़बड़ी हो रही है। फ्यूल चार्ज, नए मीटर की लैब टेस्टिंग व अनावश्यक मीटर बदलने के संबंध में उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गई है। रांका ने चेतावनी दी है कि तीन दिन में यदि उक्त दोनों मांगों पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी नहीं बनती है तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सींवर, मोहम्मद ताहिर, ओम राजपुरोहित, सत्यनारायण गहलोत, प्रेम गहलोत, रामलाल कच्छावा, भव्य भाटी सहित कई जने शामिल रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com