सूचना और तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिए संकेत
बनाया जाएगा और ज्यादा जिम्मेदार
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले कंटेंट और रेग्युलेशन को लेकर कई बार गंभीर सवाल उठाए जा चुके हैं। वहीं नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया को लेकर आलोचनात्मक बहस और तेज हो गई है। नूपुर शर्मा को लेकर टिप्पणी करने के बाद सुप्रीम कोर्ट के जज पर भी सोशलमीडिया पर कई तरह के कमेंट किए गए। जिसके बाद उन्होंने खुद कहा कि सरकार को सोशलमीडिया रेग्युलेट करने पर विचार करना चाहिए। इसी सवाल पर सूचना तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सोशल मीडिया की जिम्मेदारी तय करने को लेकर काम तेजी से चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऐसा करने के लिए सबसे पहले तो सेल्फ रेग्युलेशन होना चाहिए। किस तरह से खुद ही कुछ ऐसे कंटेंट हटाए जाएं जिनसे समाज में बुरा असर पड़ता है। इसके बाद इंडस्ट्री रेग्युलेशन और फिर गवर्नमेंट रेग्युलेशन होना चाहिए। हर जगह एक ऐसा इकोसिस्टम और थॉट प्रॉसेस बन रहा है कि सोशल मीडिया को रेग्युलेट करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की अकाउंटबिलिटी तय करने का काम तेजी से चल रहा है और देश में भी इस पर काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ रिपोट्र्स में यह भी कहा गया है कि सरकार सोशल मीडिया पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। नियमन की तैयारी अंतिम चरण में है। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर कोई भी मनमर्जी नहीं कर सकेगा और अगर किसी के द्वारा मनमानी की जाती है तो वह उसे मुश्किल में डाल सकतीे है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com