सरकार की उपेक्षा, आक्रोशित हुए मेडिकल विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

0
183
मेडिकल विद्यार्थियों

बढ़ी हुई फीस वापस लेने की है मांग, आन्दोलन को व्यापक करने की चेतावनी

बीकानेर। फीस बढ़ोतरी किए जाने से आक्रोशित मेडिकल विद्यार्थियों का आन्दोलन आज भी जारी रहा। सरकार की उपेक्षा से निराश हुए मेडिकल विद्यार्थियों ने आज मेडिकल कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया। newsfastweb.com

advertisment

प्रदर्शन कर रहे मेडिकल विद्यार्थियों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि मेडिकल शिक्षा में फीस पचास हजार रुपए कर दी गई है और हर साल इस फीस में दस प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने का प्रावधान भी किया गया है। सरकार और मेडिकल विश्वविद्यालय का निर्णय मेडिकल विद्यार्थियों के लिए विशेषकर कमजोर तबके से आने वाले होनहार विद्यार्थियों के लिए बहुत ही परेशान करने वाला है। इस निर्णय से कमजोर तबके के बहुत से होनहार ज्यादा फीस देखकर मेडिकल शिक्षा में आने की सोच भी नहीं सकेंगे। सरकार और मेडिकल विश्वविद्यालय का यह निर्णय मेडिकल शिक्षा को संकुचित करने वाला साबित होगा।

उन्होंने बताया कि एक तरफ तो सरकार शिक्षा को सुलभ करने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ फीस बढ़ाकर शिक्षा को लोगों से दूर कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी मेडिकल विद्यार्थियों ने सरकार से बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक वे पूरे प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे। जरूरत पड़ी तो मेडिकल से जुड़े संगठनों और सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर प्रदेश भर में आन्दोलन खड़ा करेंगे। newsfastweb.com

Kamal kant sharma bikaner

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here