जुलाई और अगस्त में भरे जाएंगे इन दोनों महीनों के बिल
जुलाई और अगस्त महीने में कराए जा सकेंगे जमा
बीकानेर। अशोक गहलोत सरकार ने लाखों पेयजल उपभोक्तओं को बड़ी राहत दी है। लॉकडाउन के बीच अप्रेल और मई महीने के पानी के बिल फिलहाल जमा नहीं कराने होंगे। इन दोनों महीनों के पानी के बिल जुलाई और अगस्त महीने में जमा कराए जा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा रखा है। ऐसे में बहुत से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गहलोत सरकार ने पेयजल उपभोक्ताओं को ये राहत दी है। इन दो महीनों का भुगतान उपभोक्ताओं को बाद में करना होगा। राज्य सरकार ने अप्रेल और मई के बिलों को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है। इस संबंध में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने आदेश जारी किए हैं।
बताया जा रहा है कि पेयजल मीटर रीडिंग पर भी रोक लगा दी है। फिलहाल जलदाय कर्मियों को मीटर रीडिंग लेने के लिए लोगों के घरों में नहीं जाना होगा। इसमें घरेलू और औद्योगिक कनेक्शन दोनों शामिल है। लगातार राजस्थान वाटर वक्र्स कर्मचारी संघ की मांग थी कि कोरोना की मुश्किल घड़ी में मीटर रीडिंग का कार्य रोका जाए।
3 महीने बिल जमा नहीं करवाया तो नहीं कटेगा कनेक्शन
राज्य सरकार कोरोना काल में उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अप्रेल, मई और जून के बिलों का भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com