संविदा नर्सेज कर्मियों ने किया कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन के जरिए घोषणा का कराया स्मरण।
बीकानेर। संविदा पर लगे नर्सिंग कर्मियों ने आज कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन करते हुए नियमित करने और लम्बित चल रही नर्सेज भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग का मुख्यमंत्री का ज्ञापन कलक्टर को सौंपा।
राजस्थान नर्सेज भर्ती-2018 संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे इन संविदा नर्सिंगकर्मियों का कहना है कि पिछले साल मई में तत्कालीन सरकार ने नर्सिंगकर्मियों की 6 हजार पांच सौ सत्तावन पदों पर भर्ती निकाली थी।
जिसमें सभी संविदा नर्सेज कर्मियों के अनुभव प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है लेकिन आज तक अन्य दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हुआ है।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का वादा किया था। इसलिए सरकार को उसके वादे की याद दिलवाने के लिए आज प्रदर्शन कर ज्ञापन भेजा गया है। प्रदेश करने वालों में मुकेश डुकिया, प्रदीप चौधरी सहित कई जने शामिल रहे।