जसरासर में खुलेगा राजकीय महाविद्यालय, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

0
365
Government college will open in Jasrasar, CM Gehlot approved

विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी उच्च शिक्षा

26 अप्रेल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयोजन के दौरान की थी इसकी घोषणा

बीकानेर। नोखा तहसील स्थित जसरासर में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 4.50 करोड़ रुपए तथा इसके संचालन के लिए 21 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।

जानकारी के अनुसार नवीन पदों में प्राचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक, सहायक लेखाधिकारी-प्रथम, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सूचना सहायक, वरिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला वाहक, बुक लिफ्टर के एक-एक पद, सहायक आचार्य के 7 पद तथा कनिष्ठ सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो-दो पद शामिल हैं। इस महाविद्यालय के खुलने से विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा अध्ययन की सुविधा मिल सकेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा 26 अप्रेल,2023 को बीकानेर दौरे के दौरान इस महाविद्यालय के खोले जाने की घोषणा की थी।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here