देश में प्ले स्टोर से हटाए 2000 से ज्यादा ऐप
इन ऐप के जरिए लोन लेकर ठगे जा रहे थे बहुत से लोग
बीकानेर। हाल के दिनों ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है और आपने भी इन ऐप्स के विज्ञापन देखे ही होंगे। लेकिन गूगल ऐसे ऐप को लेकर काफी अलर्ट है और कंपनी ने इस साल जनवरी से अबतक देश के प्ले स्टोर से ऑनलाइन लोन ऑफर करने वाले दो हजार से ज्यादा ऐप को हटा दिया है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार शर्तों का उल्लंघन, जानकारी को गलत तरीके से पेश करने और ऑफलाइन बर्ताव संदिग्ध पाए जाने के बाद इन ऐप के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आने वाले हफ्तों में इस क्षेत्र में नीतियों को सख्त करने की भी कोशिश कर रही है।
यूजर्स की सुरक्षा सबसे अहम
गूगल के एशिया पेसेफिक रीजन के सीनियर डायरेक्टर और सिक्योरिटी हेड ने मीडिया से कहा था कि कंपनी उन सभी क्षेत्रों में रेगुलेशन का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैए जिनमें वह ऑपरेट करती है। उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए पर्याप्त कोशिश के सवाल पर कहा कि गूगल की प्राथमिकता और इसका फोकस हमेशा यूजर्स की सिक्योरिटी के आस-पास रहता है। मित्रा ने कहा, ‘श्हमने जनवरी से लेकर अबतक लोन ऑफर करने वाले 2,000 से ज्यादा ऐप को भारत के प्लेस्टोर से हटाया है। यह कार्रवाई हासिल सबूत और जानकारीए पॉलिसी के उल्लंघन, सूचना की कमी और गलत सूचना देने के आधार पर की गई है।’
उनकी ओर से सुझाव भी दिया गया है कि लोन ऐप प्रॉब्लम अपने पीक पर और इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने से इसका हल खोजा जा सकता है। गूगल कुछ और पॉलिसी लेवल के बदलावों के प्रोसेस में हैंए जो कुछ ही हफ्तों में सामने आने वाले हैं। अलग.अलग रीजन में इन ऐप के साथ अलग अलग समस्या है। उदाहरण के लिएए अमेरिकी बाजार में प्रीडेटरी लोन की समस्या हैए जबकि भारत में यह गलत बयानीए नीतियों और रेगुलेशन फॉलो न करने से जुड़ी हुई है। फिलहाल ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए केंद्र सरकार के साथ गूगल भी खड़ा हो गया है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com