ऑपरेशन सुरक्षा चक्र-2019-20 दिया गया नाम, कलक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन
बीकानेर। जिला प्रशासन तथा पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से स्कूली तथा महाविद्यालयी छात्राओं के लिए ऑपरेशन सुरक्षाचक्र-2019-20 आत्मरक्षा (कूडो मार्शल आर्ट) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एकेडमी के टैक्निकल डायरेक्टर रेन्सी प्रीतम सैन ने बताया कि स्कूल व कॉलेज की छात्राओं में आत्मविश्वास विकसित करने तथा वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें, इसके लिए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में छात्राओं को उनके साथ होने वाली घटना व दुवर््यवहार से बचने के तरीके तथा स्ट्रीट फाइट के स्पेशल मूव्स सिखाए जाएंगे। newsfastweb.com
एकेडमी की सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि सोमवार यानि 29 जुलाई से महारानी सुदर्शना कॉलेज, जैन कन्या महाविद्यालय, बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय, बोथरा कन्या महाविद्यालय, महिला पोलिटेक्निक कॉलेज, महारानी किशोरी देवी स्कूल, महारानी स्कूल, लेडी एल्गिन स्कूल, भैरव रतन बालिका विद्यालय, सेठ रावतमल बोथरा बालिका विद्यालय में छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। newsfastweb.com
इस प्रशिक्षण शिविर के पोस्टर का विमोचन आज कलक्टर कुमारपाल गौतम ने किया। इस अवसर पर टैक्निकल डायरेक्टर रेन्सी प्रीतम सैन, सेन्सई सोनिका सैन, नगेन्द्र सिंह शेखावत मौजूद रहे।
Kamal kant sharma bikaner