सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किया एलान
प्रदेश की जनता को सुविधाएं उपलब्ध करवाना ही है मूलमंत्र
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य में पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। सीएम भजनलाल शर्मा आज पूर्व पीएम अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर पार्टी द्वारा आयोजित एक समारोह में शिरकत करते हुए उक्त बयान दिया। इस मौके पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी व पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे और उन्होंने वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि ‘कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हम उनकी योजनाएं बंद कर देंगे, उन्होंने कहा, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कोई भी योजना बंद नहीं करेंगे।’ मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवाएं आगे भी उपलब्ध करायी जाती रहेंगी और आवश्यक दवाओं की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी ने गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाया है।
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने आज सवाई मानसिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सोशल मीडिया मंच पर सीएम ने लिखा कि स्वस्थ व समृद्ध राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार पूरी तन्मयता से प्रति क्षण प्रयत्नशील है। आज जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल जाकर औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं सहित आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com