प्रदेश में बजरंग दल को बैन करेगी गहलोत सरकार? मंत्री मेघवाल ने दिया बड़ा बयान

0
474
Gehlot government will ban Bajrang Dal in the state? Minister Meghwal gave a big statement

कर्नाटक से राजस्थान पहुंचा कांग्रेस का बजरंग दल को बैन करने के वादे का मुद्दा

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए आपदा प्रबंधन मंत्री

बीकानेर। कनार्टक में कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का वादा अब राष्ट्रीय मुद्दा बनता जा रहा है। राजस्थान में भी अगर जरूरत महसूस हुई तो बजरंग दल को बैन करने की बात आज जयपुर में गहलोत सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने मीडिया के सामने कही है।


कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणापत्र में एलान किया कि सरकार बनने पर बजरंग दल पर बैन कराया जाएगा। अब ये मुद्दा कर्नाटक से निकल कर देश के कई चुनावी राज्यों तक पहुंच गया है। प्रदेश में भी गहलोत सरकार के मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने बजरंग दल पर जमकर हमला बोला है। मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा ‘साल 1948 में जब महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने गोली मारी थी तो तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने उस समय आरएसएस पर बैन लगा दिया था। आज जिस तरह से संघ बजरंग दल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शामिल कर के अपराध करवाता है, मॉब लिंचिंग करवाता है। धर्म के नाम पर लोगों को के साथ मारपीट करते हैं, हत्या कराने की साजिश करते हैं। इस बात का विरोध कांग्रेस ने किया है।’


मंत्री मेघवाल ने कहा कि ‘इसलिए कहा गया है कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बढ़ेगी, ऐसे संगठन पर बैन करेंगे। आप जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी गलत प्रचार करती है। दुख होता है कि इस देश के प्रधानमंत्री बोल रहे हैं कि बजरंगबली पर ताला लगा रहे हैं। पहले राम जी पर ताला लगा दिया था। मैं आपसे एक विनती करता हूं अगर हमें प्रजातंत्र को मजबूत रखना है, तो संविधान को मजबूत रखना पड़ेगा।’
उन्होंने कहा कि ‘कर्नाटक और राजस्थान कोई अलग-अलग नहीं हैं। अगर बजरंग दल यहां पर भी कोई अपराध करती है, तो यहां भी इसका विरोध होगा और पार्टी फैसला लेगी कि संगठन पर बैन लगाना चाहिए या नहीं। ये लोग जय श्रीराम के नारे लगाकर बड़े-बड़े अपराध कर देते हैं, कांग्रेस इन्हें छूट नहीं देगी। बीजेपी ने धर्म के नाम पर आग लगाकर संविधान को खत्म करने का और प्रजातंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया है, उसे रोकना होगा। मंत्री मेघवाल ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है, आरएसएस के लोगों को जगह-जगह बैठा दिया है। इसलिए हर मुद्दे को घुमा-फिराकर गलत रूप से जनता के सामने प्रसारित करते हैं।’


गहलोत सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री के इन बयानों के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। राजनीति के पंडितों में भी इन बयानों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की बयानबाजी से यहां कांग्रेस को आने वाले चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here