गोशाला संचालक मांग रहा भुगतान, देखें वीडियो…

0
331
Gaushala operator is asking for payment

नगर निगम प्रशासन नहीं कर रहा है भुगतान

हाई कोर्ट के आदेश की भी हो रही अवहेलना

बीकानेर। गोशाला संचालनकर्ता ने नगर निगम पर करीब पांच करोड़ रूपए की राशि का बकाया भुगतान नहीं करने के आरोप लगाए हैं। सोहनलाल बुलीदेवी ओझा गोशाला समिति गाढ़वाला के अध्यक्ष अनिल कुमार ओझा आज इस मामले को लेकर मीडिया से रूबरू हुए।


उन्होंने निगम आयुक्त, महापौर व महापौर के परिजनों पर जबरन बकाया भुगतान रोकने के आरोप लगाते हुए कहा कि एमओयू के अनुसार शहर के आवारा पशुओं को निगम की गोशाला में भेज दिया गया लेकिन अब जब भुगतान की बात आई तो निगम प्रशासन आनाकानी कर रहा है। ऐसे में जब हाई कोर्ट ने भी भुगतान किए जाने के आदेश दिए हैं लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में अब वह उच्च न्यायालय में अवहेलना की कार्रवाई करेंगे।


गोशाला अध्यक्ष अनिल कुमार ओझा के अनुसार निगम में गाढ़वाला गोशाला की करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की राशि बकाया है। इसी प्रकार पूगल रोड स्थित निगम गोशाला की करीब डेढ करोड़ रूपए की राशि बकाया है। यह राशि मई 2020 से बकाया चल रही है। ओझा का कहना है कि उन्होंने हर स्तर पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने जल्द भुगतान करने की मांग नगर निगम से फिर से की है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here