गोगागेट क्षेत्र स्थित एक घर में हुआ हादसा, जनहानि नहीं
बीकानेर। गोगागेट क्षेत्र स्थित एक घर में आज सुबह चाय बनाते समय वहां रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। गैस सिलेण्डर में आग लगते देख घर में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
दहशत भरे माहौल में जैसे-तैसे कर घर के लोगों ने बच्चों और महिलाओं को वहां से बाहर निकाला और सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की कोशिशें शुरू की। कुछ ही देर में गैस सिलेंडर फट गया। गनीमत यह रही कि सिलेंडर ब्लास्ट होने के दौरान परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल चुके थे अन्यथा वहां जनहानि हो सकती थी।
घर मालिक विनोद गिरी ने बताया कि घर में सुबह की चाय बन रही थी, सिलेंडर में लीकेज था, जो पकड़ में नहीं आया। लीकेज होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे सिलेंडर को घेर लिया और कुछ ही देर बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। उन्होंने बताया कि रसोई घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। ब्लास्ट की वजह से रसोई घर की दीवारों को भी नुकसान हुआ है। newsfastweb.com
आग लगने की सूचना मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। फिलहाल इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com