हिन्दू जागरण मंच ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष ने भी घटना पर जताया रोष
बीकानेर। महाराष्ट्र के पालघर में संतों की हत्या को लेकर देश भर में रोष है। लोग इस वारदात के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हिन्दू जागरण मंच की ओर से पालघर में की गई वारदात पर रोष व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन आज कलेक्टर को सौंपा गया।
हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में कलक्टर कार्यालय पहुंचे प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति से मांग की है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए। फास्ट कोर्ट बना कर सात दिनों में सुनवाई पूरी की जाए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। मंच के विधि प्रमुख शैलेष गुप्ता एडवोकेट ने बताया पालघर में साधू-संतों की निर्मम और नृशंस हत्या किया जाना घोर निंदनीय है।
मंच के अनिल पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर मंच के प्रान्त संयोजक जेठानंद व्यास ने कलक्टर को अवगत कराया गया कि लॉकडाउन और कफ्र्यू लगे क्षेत्रों में कई जरूरतमंदों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच रही है। प्रशासन की ओर से जारी लैण्डलाइन नम्बर 2226031 पर लोगों को सही जवाब नहीं दिए जा रहे हैं। पुरोहित ने बताया कि कई क्षेत्रों से निकल कर लोग दूसरे क्षेत्रों में जबरन आ-जा रहे हैं और लॉकडाउन व कफ्र्यू की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष ने संतों की हत्या पर किया रोष प्रकट
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने पालघर में हुई संतों की निर्मम हत्या पर रोष जताया है। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में जूना अखाड़ा के संतों स्वामी कल्पवृक्ष गिरि, स्वामी सुशील गिरि व उनके वाहन चालक नीलेश तेलगड़े की नृशंस हत्या निन्दनीय है। संतों की इस प्रकार हत्या होना पूरे देश के लिए शर्मनाक है। रांका ने महाराष्ट्र सरकार से अपील है कि संतों के हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com