राशन किट का किया वितरण
कोरोनाकाल में लगातार जुटी हुई है मानवसेवा में
बीकानेर। कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों की सेवा के लिये अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं बढ़-चढ़कर आगे आईं। किसी ने राशन किट तो किसी ने भोजन के पैकेट, किसी ने अन्य जरूरी सामान, दवाई इत्यादि पहुंचाकर जरूरतमंदों की सेवा की और अभी कर रहे हैं। ऐसे में भारत विकास परिषद भी किसी से कम नहीं रही और जरूरतमंदों के तारणहार के रूप में सामने आई।
भारत विकास परिषद और मीरा शाखा की ओर से पार्षद पुनीत शर्मा के अथक प्रयासों से भारत विकास परिषद की अध्यक्ष डॉ दीप्ति वाहल की ओर से सूखी राशन सामग्री का वितरण जरूरतमंदों में किया गया। इससे पहले मीरा शाखा ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए पानी के टैंकरों से घर-घर तक लोगों को पीने का पानी पहुंचाया। कोराना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कोविड संक्रमितों को ऑक्सोमीटर सहित अन्य उपयोगी सामान का भी वितरण किया। आज राशन किट वितरण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद संरक्षक शशि चुघ, सुशन भाटिया, छवि गुप्ता भी मौजूद रहीं।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM