आबादी वाले क्षेत्र में नहीं हो कोरोना पॉजिटिव मृतक का अंतिम संस्कार, लोगों में भय

0
292
The body of an employee found hanging on the noose in PWD office premises

प्रशासन से लगाई गुहार

बीकानेर। धोबी तलाई, वार्ड-64 के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है जिसमें कोरोना पॉजिटिव मृतक का अंतिम संस्कार वार्ड में स्थित मुक्तिधाम में नहीं करवाने की मांग की है। दो दिनों पहले क्षेत्र में स्थित मुक्तिधाम में एक कोरोना पॉजिटिव मृतक का अंतिम संस्कार किया गया था, इसके बाद से ही क्षेत्र के लोगों में भय है।

क्षेत्र के किशनराम, भंवरसिंह, लीला, पार्षद नुसरत आरा, रोशन अली सहित कई लोगों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि ज्ञापन के जरिए कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि गंगाशहर रोड स्थित भवानी होटल के पास वाली गली में स्थित मुक्तिधाम में कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित एक मृतक का अंतिम संस्कार किया था, उस दौरान क्षेत्र के बहुत से लोगों ने अन्य जनों के संक्रमित होने की आशंका के चलते कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार वहां नहीं करवाने की मांग उठाई थी। इस मांग पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

क्षेत्र में रहने वाले रेहान खान, गुलजार मारू, शोभा व कंचन ने बताया कि प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं होने से लोगों में रोष भी है और भय भी है। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर इस क्षेत्र में कोई कोरोना से संक्रमित होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here