रीट परीक्षार्थियों के लिए रेलवे क्लब में ठहरने व भोजन की व्यवस्था निशुल्क

0
590
Free accommodation and food arrangements in Railway Club for REET candidates

रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी ने रेलवे परिवार के बालकों के लिए की व्यवस्था

परीक्षार्थियों को रेल परिवार के सदस्य होने का पहचान पत्र लाना होगा जरूरी

बीकानेर। सोमवार यानि 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में रेल परिवार के सदस्य परीक्षार्थियों के लिए ठहरने व खाने की निशुल्क व्यवस्था रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी ने रेलवे क्लब में की है। इन व्यवस्थाओं का लाभ लेने के लिए परीक्षार्र्थियों को अपने रेल परिवार सदस्य होने का पहचान पत्र लाना जरूरी किया गया है।


रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी के संयोजक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि 25 व 26 सितम्बर को रेलवे क्लब बीकानेर में यह व्यवस्था कमेटी की ओर से की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत रेल परिवार के सदस्य परीक्षार्थियों को निशुल्क चाय-नाश्ता, भोजन व ठहरने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि रेल परिवार सदस्य परीक्षार्थियों को इन सुविधा का लाभ लेने के लिए अपनी जानकारी मोबाइल पर देनी होगी, जिसके लिए कमेटी के सदस्यों के मोबाइल जारी किए गए हैं।


रेल परिवार सदस्य परीक्षार्थी इन नम्बरों पर कॉल या व्हाट्सएप पर संदेश कर सकते हैं।
राजेन्द्र सिंह शेखावत- 9414324571, मुकेश कुमार मीना -9001197436,
घनश्याम मिश्रा-9928474201, बाबूलाल-8302150131, मनोज साहू-9001101113, कमालुदीन-9414430203, लक्ष्मण सिंह-6350565687,
बजरंजलाल चौधरी-9314904030, भंवरसिंह बीका-8955751330,
शिवरतन मीणा-8107580959, राहुल यादव -9001197816, सलीम मोहम्मद- 9116675219, पूनाराम-7742538531, सूरजसिंह-8949432920,
शैलेन्द्रसिंह राजवी-7014367670, प्रमोदसिंह-9166007842, भुवनेश चौहान- 9414451980, अल्लानूर-8302699277 ।


गौरतलब है कि इससे पहले कोविडकाल में भी रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी की ओर से सामाजिक सरोकार निभाए गए थे। जिसके तहत कमेटी की ओर से तकरीबन ढाई लाख मास्क, सेनेटाइजर का वितरण रेलकर्मियों, पुलिस, होमगार्डस सहित आमजन में किया गया था। साथ ही बेजुबान पशुओं के लिए चारा और पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था भी की थी।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here