शादी के लिए लालच में होने लगे फर्जीवाड़े, पढ़ें खबर…

0
134

दस्तावेजों में अनियमितता के कारण खारिज किए गए 387 आवेदन

कार्रवाई नहीं होने से बढ़ रहे हैं आवेदन

बीकानेर। राज्य में अंतरजातीय विवाह करने पर मिलने वाली 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि को पाने के लिए बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां एक ही जोड़े के पास दो-दो विवाह प्रमाणपत्र मिले। कुछ कपल लिव-इन में रहते हुए बच्चों की जानकारी छिपाकर मैरिज सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं। वहीं, कई लोग यूपी-बिहार या अन्य राज्यों के युवक-युवतियों से विवाह कर दस्तावेजों में हेरफेर कर आवेदन दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को कुल 1295 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से करीब 30 फीसदी (29.88%) यानी 387 को खारिज कर दिया गया। जांच में सामने आया कि दस्तावेजों में नाम, जन्मतिथि की गलत जानकारी और संपत्ति की अधिकता जैसी अनियमितताएं प्रमुख कारण रहीं। वहीं वर-वधु के राज्य का निवासी होने के नियम को भी दरकिनार कर आवेदन करना सामने आया है। कोटा के एक कपल ने तो लिव-इन में रहते पैदा हुए 2 साल के बच्चे की जानकारी तक अपने आवेदन से गायब कर दी।

समाज के बाहर शादी को प्रोत्साहन !

राज्य सरकार की डॉ. सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह योजना के तहत अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाती है। इसमें से 5 लाख रुपए आठ वर्षों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट किए जाते हैं, जबकि शेष 5 लाख रुपए दंपती के संयुक्त खाते में जमा किए जाते हैं। इस योजना की 75% राशि राज्य सरकार और 25% राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है।

इस योजना के तहत पिछले चार वर्षों में आए आवेदनों और सरकार द्वारा युगलों को दी गई राशि के आंकड़ों पर नजर डालें तो सामने आता है कि वर्ष, 2021-22 में 494 आवेदनों के निस्तारण में 2470 (राशि लाखों रुपए में) का भुगतान सरकार की ओर से किया गया। इसी प्रकार वर्ष, 2022-23 में 610 आवेदनों के निस्तारण में 2895 लाख रुपए, वर्ष, 2023-24 में 282 आवेदनों के निस्तारण में 1020 लाख रुपए और वर्ष, 2024-25 (दिसंबर तक) 394 आवेदनों के निस्तारण में 1765 लाख रुपए का भुगतान किया गया।

कार्रवाई नहीं होने से बढ़ रहे गलत आवेदन

हालांकि कई फर्जी दस्तावेजों के मामले सामने आए हैं, लेकिन अब तक किसी पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। समाज कल्याण अधिकारियों का कहना है कि जिनके दस्तावेज पूरे होंगे, उन्हें लाभ मिलेगा, अधूरे दस्तावेज होने पर नुकसान केवल लाभार्थी का होगा। अधिकारियों का मानना है कि यह एक प्रोत्साहन योजना है, और अधिकतर मामलों में मामूली त्रुटियां ही पाई गई हैं। वहीं यह भी माना जा रहा है कि नियमों में उल्लेख के बावजूद ऐसे आवेदन बढ़ रहे हैं जिन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं मिल सकती, लेकिन गलत आवेदनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर इनकी संख्या कम नहीं हो रही है।

#Kaant K.Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here